छत्रपति संभाजीनगर: औरंगाबाद पश्चिम के शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय शिरसाट (Sanjay shirsat) ने नांदेड़ (Nanded) जिला अस्पताल के साथ-साथ छत्रपति संभाजीनगर (Sambhajinagar) और नागपुर के सरकारी अस्पतालों में पिछले दो दिनों में मरीजों और नवजात शिशुओं की मौत की सीआईडी जांच की मांग की है।
उन्होंने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की है। इतना ही नहीं संजय शिरसाट ने यह भी कहा है कि वह इस मांग को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात करेंगे।
विधायक संजय शिरसाट ने कहा, नांदेड़ की घटना पर राजनीति न करें, क्योंकि यह अपमानजनक है। गरीबों के बच्चे सामान्य अस्पतालों में जाते हैं। विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि यहां ठीक से दवा नहीं दी जाती, क्योंकि यहां कुछ दलाल बैठे रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष सरकार पर आरोप लगाता है और फिर सरकार अलग-अलग प्रयास कर इस मामले का निपटारा करती है। यह सब बंद होना चाहिए। विधायक संजय शिरसाट ने मांग की है कि इन मामलों की जांच सीआईडी से करायी जाये।
Sanjay shirsat demand for cid investigation on nanded and sambhajinagar incident