FILE- PHOTO
चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर तमिलनाडु पहुंचे हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरएन रवि ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री दुरईमुरुगन, केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन, पूर्व मुख्यमंत्री पलानिस्वामी भी मौजूद रहे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की जंगी स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में भाजपा और ए आईएडीएमके के कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान पांच रेलवे स्टेशनों चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरई, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ चेन्नई में लाइट हाउस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित घरों को लाभार्थियों को सौंपेंगे।
Prime Minister Narendra Modi was received by Tamil Nadu Governor R. N. Ravi in Chennai. DMK leaders & Tamil Nadu Ministers Duraimurugan & Dr K Ponmudy were also present on PM Modi's arrival. pic.twitter.com/kSRryyhpXq — ANI (@ANI) May 26, 2022
प्रधानमंत्री मोदी के चेन्नई दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारी की गई। एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक पीएम ने एक रोड शो किया। सड़क के एक ओर हजारों की संख्या में पीएम की एक झलक देखने के लिए खड़े रहे। गुजराती, सहित स्थानीय वेशभूषा में बच्चे सहित कलाकार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पीएम ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।