अजित पवार, उद्धव ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में कब क्या उथल पुथल हो जाये यह कोई नहीं बता सकता। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (DCM Ajit Pawar) ने पार्टी को चुनाव के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। खबर सामने आ रही है कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अजीत ग्रुप की ओर से उन्हें महंगी गाड़ियां भी उपहार में दी जाएंगी। हालांकि, दूसरी ओर अजित पवार की बगावत से कुछ कार्यकर्ता नाराज भी हो गए हैं, ऐसे में अब इसे लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि पिंपरी चिंचवड़ में अजित पवार समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी ने ठाकरे समूह में शामिल होने का फैसला किया है। जी हां शहर में एनसीपी के बड़े पदाधिकारी माने जाने वाले संजोग वाघेरे आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह में शामिल होंगे। इसके लिए वाघेरे सुबह-सुबह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
इसलिए संभावना है कि पिंपरी-चिंचवड़ में एनसीपी अजित पवार गुट को बड़ी हार मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिंपरी-चिंचवड़ शहर अजित पवार का गढ़ माना जाता है। यहां एनसीपी की बड़ी ताकत है, ऐसे में यहां अजित पवार की NCP को आज बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
इसी राष्ट्रवादी समूह के पूर्व शहर अध्यक्ष और पूर्व मेयर संजोग वाघेरे आखिरकार आज शिवबंधन बांधेंगे। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से संजोग वाघेरे की उम्मीदवारी तय है।
हालांकि संजोग वाघेरे राष्ट्रवादी अजित पवार गुट छोड़कर शिवबंधन बनाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि इस बार पार्टी छोड़ते समय उन्हें दुख हो रहा है। देखा गया है कि एनसीपी से छोड़ते देते वक्त वाघेरे भावुक भी हो गए। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या यह अजित के लिए बड़ा झटका है तो ठाकरे के लिए यह शानदार मौका है?