प्रयागराज: सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एवं उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की पहल पर संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी इण्डस्ट्रियल एरिया में स्थित बंद पड़ी बीपीसीएल की जमीन (BPCL land) पर उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित होगा। जिसके लिए आज विश्व स्तर पर मशहूर ईलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता हिन्दुजा समूह की कम्पनी अशोक लेलैण्ड (Ashok Leyland) के अधिकारियों ने प्रयागराज पहुंचकर बीपीसीएल की बंद पड़ी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। वहां ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित करने की सम्भावनाओं को तलाशा, जिसको लेकर अशोक लेलैण्ड के अधिकारियों ने यूपीसीडा की टीम के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी हासिल की।