नासिक: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) जिले में एक गुस्साए युवा किसान (Farmer) ने बारिश न होने और पानी की कमी के कारण अपनी 9 एकड़ पर बोई गई सोयाबीन की फसल (Soybean Crop) पर रोटर चला दिया और पूरी फसल नष्ट कर दी। पिछले साल यहां के युवा किसान हर्षद होल्कर ने 9 एकड़ में सोयाबीन की खेती की थी।
इससे साढ़े तीन से चार लाख रुपये की मोटी कमाई हुई थी। उसने इस वर्ष भी सोयाबीन की फसल से अच्छी आय प्राप्त करने की आशा में सोयाबीन की फसल लगाने का निर्णय लिया और शुरुआती बूंदाबांदी के बाद सोयाबीन की फसल लगाई। कम वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल दो बार बुवाई की लेकिन लगातार 50 दिनों तक बारिश न होने के कारण पानी की कमी के से सोयाबीन की फसल जलकर नष्ट होने लगी।
उनके सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया, फसल में फल्ली नहीं लगी अब लाखों रुपए खर्च हो चुकी सोयाबीन की फसल का क्या किया जाए। पिछले सप्ताह बारिश हुई थी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। युवा किसान हर्षद, जो कोई लाभ नहीं मिलने से निराश था, उसने बुधवार 13 सितंबर को अपनी 9 एकड़ सोयाबीन की फसल पर रोटर चला दिया और पूरी फसल को नष्ट कर दिया। इस मौके पर हर्षद होल्कर ने मांग की कि राज्य सरकार सूखा घोषित कर किसानों को पर्याप्त मदद दे और जबरन कर्ज वसूली बंद करे।
No rain no crop nashik farmer destroy 9 acres of soybean crop