(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: सावन लगते ही देश में त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अब बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार यानी गणेशोत्सव बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब को अब त्योहारी सीजन में बड़ा झटका लगने वाला है।
जी हां अब मुंबईकरों पर पड़ेगी महंगाई की मार। मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में मुंबई में भैंस का दूध दो रुपये महंगा हो गया है।
दरअसल इस बारे में मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि 1 सितंबर से मुंबई में भैंस के दूध की थोक कीमत 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति लीटर कर दी जाएगी। इसके मुताबिक यह कीमत बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। ऐसे में अब इसका असर सीधे आम जनता की जेब पर पड रहा है।