
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के बाद अब 10वीं के छात्रों के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने रिजल्ट जारी कर दिया है। MSBSHSE ने आज (27 मई) कक्षा 10 यानी SSC के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोपहर 1 बजे लिंक छात्र एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – mahresult.nic.in पर देख सकेंगे।
इन लिंक्स पर देखें रिजल्ट
MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लिंक एक बजे एक्टिव कर दिया जाएगा। नीचे दिए गए इन लिंक्स से आप रिजल्ट देख सकते हैं।
1) mahresult.nic.in
2) sscresult.mkcl.org
3) sscresult.mahahsscboard.in
4) results.digilocker.gov.in
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in 2024 पर जाएं।
आपको मुख्य पेज पर ही Maharashtra Board 10th SSC Result 2024 Link मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट क्लास 10 लॉगिन पेज खुलेगा।
यहां आप अपना एमएसबीएसएसएचई एसएससी रिजल्ट रोल नंबर और मां का नाम जैसी डिटेल्स भर दें।
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब इसे डाउनलोड कर लें या इसका एक प्रिंट निकाल लें।
बता दें, पिछले साल एसएससी महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट का पास परसेंटेज 93.83 रहा था। जबकि 2022 में महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.94 फीसदी बच्चे पास हुए थे। वहीं 2021 की बात करें, तो क्लास 10 रिजल्ट Maharashtra में पास होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 99.95 फीसदी रही थी।






