
Representative Image
लखनऊ/आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे ( Lucknow-Agra Expressway) पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। निजी बस कन्नौज के पास सुबह पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय डिवाइडर से टकरा कर आगे जा रही ट्रक में घुस गई। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।
गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर हादसा
मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। एक दिन पहले बकंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे में एक युवती की कुचलकर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कंटेनर सहित चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।






