छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष (BJP state president) चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के खिलाफ पत्रकारों ने अपना गुस्सा जताया है। महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में औरंगाबाद जिला मराठी पत्रकार (journalists) संघ तथा श्रमिक पत्रकार संघ के पदाधिकारी विरोध करते नज़र आये। अध्यक्ष विनोद काकडे के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर भाजपा के उस्मानाबाद स्थित विभागीय कार्यालय में शहर के अध्यक्ष शिरीष बोरालकर को पत्रकारों ने एक नेता दिया है। यह न्योता प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के लिए है।
आपको बता दे कि रविवार को अहमदनगर में बावनकुले ने पत्रकारों को चाय पार्टी देने और अन्य अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित किया था। चंद्रशेखर बावनकुले की इसी हरकत के बाद से पत्रकारों में गुस्से की लहर देखने को मिल रही है।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद काकडे ने कहा कि बावनकुले ने पत्रकारों को नीचा दिखाते हुए गंदी बयानबाजी की है। जिसका औरंगाबाद जिला मराठी पत्रकार संघ व श्रमिक पत्रकार संघ विरोध करता है।
इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद काकडे, सचिव देव शेजुल, सहसचिव प्रमोद अडसुले, सहकोषाध्यक्ष तुषार वखरे, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी, सुधीर देशपांडे, निवृत्त गवली, चन्द्रशेखर कुलकर्णी, राम वायभट, दिलीप पाईकराव, जेई देशकर, शफिउल्ला हुसैनी, सुनील कच्छवे, अमित मोरे, सिध्दार्थ गोदाम, कृष्णा केंडे, अमित मोरे, माधव इतबारे, योगेश लोंडे, सतीश रेंगे पाटिल, शकील खान, राहुल जांगडे, सचिन माने, अमेय पाठक, चंदु थोटे, फारुक खान, शेख राजू, सचिन बडे, सचिन जिरे, विजय देउलगांवकर, अशोक कांबले सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
Chandrashekhar bawankule bjp state president accused of insulting journalists