बच्चू कडू-एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस (डिजाइन फोटो)
नागपुर: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी राजनीतिक (Maharashtra Politics) पक्ष एक्शन मोड में है। ऐसे में सब चर्चा चल रही है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे (Mahayut Seat Sharing) को लेकर महागठबंधन में शिंदे गुट (Shinde Faction) पर दबाव बना रही है। इस बीच निर्दलीय विधायक पर प्रहार पक्ष के प्रमुख बच्चू कडू ( Bachchu Kadu) ने भी बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है।
बच्चू कडू ने कहा है कि बीजेपी शिंदे साहब को परेशान न करें। आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से…
बच्चू कडू ने कहा…
इस बारे में बताया जाता है कि विभिन्न सर्वेक्षणों और स्थानीय नेताओं के फीडबैक के आधार पर भाजपा ने सुझाव दिया है कि शिंदे को अपने कुछ उम्मीदवारों को बदलना चाहिए। इसमें भावना गवली (यवतमाल-वाशिम) क्षेत्र भी शामिल है। इस पर बोलते हुए बच्चू कडू ने कहा कि बीजेपी को शिंदे साहब को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। यह देखा जाना चाहिए कि उनकी मदद कैसे की जानी चाहिए। भावना गवली वहां पांच साल तक सांसद रही हैं। तो उनका सवाल है कि उस जगह पर किसे टिकट दिया जाए।
इसलिए दिनेश बूब को चुना
आगे कडू ने कहा, “मैं केवल अमरावती के लिए बोलूंगा। किसानों के मुद्दे के लिए, मजदूरों के मुद्दे के लिए, संतरे के मुद्दे के लिए एक उम्मीदवार है। सरकार ने किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के लिए अगले पांच वर्षों में दुकानें बंद करने की व्यवस्था की है। देखिये किराना और कपड़ा उद्योग बंद हो जायेंगे। वैसी स्थिति हमारे साथ नहीं होनी चाहिए। इसलिए वहां कि दिनेश बूब को भेजना है।”
आज नामांकन दाखिल
गौरतलब हो कि बीजेपी ने अमरावती से नवनीत राणा की उम्मीदवारी का ऐलान किया है। इसलिए दिनेश बूब आज प्रहार जन शक्ति पार्टी की ओर से अमरावती लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इस मौके पर बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन होगा और खुद बच्चू कडू मौजूद रहेंगे। ऐसे में आज इस कार्यक्रम पर सबकी नजरें बनी हुई है।
आज निकलेगी रैली
आज प्रहार पक्ष नामांकन यात्रा निकलेगा और आज की रैली यह साबित कर देगी कि यह चुनाव नहीं बल्कि जन आंदोलन है। नेता तो मजबूर हैं, लेकिन हम कार्यकर्ता दिनेश बूब को चुने बिना नहीं रहेंगे। मीडिया से बात करते हुए बच्चू कडू ने विश्वास जताया है कि प्रहार केवल एक पक्ष है हम इसके जरिये जनता की सेवा करना चाहते है। ऐसे में अब देखना होगा कि अमरावती के राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा यानी नवनीत राणा को दिनेश बूब टक्कर दे पाते है या नहीं।