कांग्रेस ने लिया एक्शन (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर क्षेत्र के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।शहर कांग्रेस कमेटी ने बल्लारपुर पुलिस को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 27 सितंबर 2025 को एक चैनल पर केरल में प्रसारित एक लाइव चर्चा के दौरान, भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव ने पूरे देश के सामने खुलेआम घोषणा की कि राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी।
यह बयान किसी निजी बातचीत का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक लाइव राष्ट्रीय प्रसारण के दौरान दिया गया था। ऐसा बयान सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी है। यह कृत्य न केवल एक आपराधिक धमकी है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है। इस धमकी ने राहुल गांधी की जान को गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
गांधी परिवार ने हमेशा राष्ट्रहित में योगदान दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की भी राष्ट्र सेवा के दौरान सुरक्षा चूक के कारण हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी इसी विचारधारा वाले लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज भी इन बयानों में यही विचारधारा और प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
अतः आरोपी भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही राहुल गांधी को पूर्व में प्रदान की गई एसपीजी सुरक्षा तत्काल बहाल करने की भी मांग की गई। निवेदन देते समय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिवद्वय घनश्याम मूलचंदानी व रोशन लाल बिट्टू,शहराध्यक्ष देवेन्द्र आर्य, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव चेतन गेडाम, सचिव याकूब पठाण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – वन विभाग के जाल में फंसी मादा तेंदुआ, पहले पकड़ा गया था नर तेंदुआ, ऐसे बिछाया जाल
इनके साथ पूर्व नगराध्यक्षा सुनंदा आत्राम, तालुका महिला अध्यक्षा अफसाना सय्यद, पूर्व नगरसेवक इस्माईल ढाकवाला, सेवादल के अध्यक्ष प्रानेश अमराज , नरेश गुंडलापेल्ली, मेहमूद पठाण, मंगेश बावणे, सचिन तोटावार, चंचल मुन आश्चर्य माकोडे, सुरेश बोप्पनवार, प्रफुल्ल बोप्पनवार, प्रवीण पोहनकर, श्रीतीज पेडपल्लीवार सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।