छत्रपति संभाजीनगर: ऐतिहासिक औरंगाबाद (Aurangabad) शहर के सबसे पुराने आमखास मैदान (Aamkhas ground) पर भव्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम (International Football Stadium) बनाने का निर्णय राज्य के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने लिया है। आगामी दिसंबर माह में स्टेडियम निर्माण से पहले भूमिपुजन एकनाथ शिंदे के हाथों किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर 100 से 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आगामी 10 दिन में स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडेय राज्य सरकार को भेजेंगे। यह जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
सोमवार की दोपहर में अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार ने जिला प्रशासन व राज्य वक्फ बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ आमखास मैदान पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण को लेकर एक बैठक की। बैठक में सांसद इम्तियाज जलील, कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडेय, मनपा आयुक्त जी.श्रीकांत प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सत्तार ने बताया कि आमखास मैदान की जमीन ग्राउंड के लिए ही आरक्षित है। कुल 29 एकड़ 9 गुंठे जमीन पर भव्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। अल्पसंख्यक मंत्री सत्तार ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए आगामी दिसंबर माह में नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन में प्रस्ताव रखकर निधि मांगी जाएगी।
केन्द्र व राज्य सरकार से मिलेगा फंड एक सवाल के जवाब में राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से निधि उपलब्ध होगी। करीब 150 करोड रुपए खर्च कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए एक समिति स्थापित की जाएगी। जिसके अध्यक्ष कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडेय होंगे। वहीं मनपा आयुक्त, अप्ल संख्यक विभाग के आयुक्त, वक्फ बोर्ड के सीईओ सदस्य रहेंगे। सत्तार ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के दरमियान जमीन का पंजीकरण कुछ इधर-उधर हुआ है। उसका सारा क्लिअरन्स लेकर आगामी 10 दिन में कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव राज्य सरकार के पास पहुंच जाएगा।
जिले के पालक मंत्री संदिपान भुमरे, विधायक अतुल सावे, प्रदीप जायसवाल, संजय सिरसाठ इन सबको विश्वास में लेकर विश्व लेवल का फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम के निर्माण के बाद देश भर के फुटबॉल खिलाडी औरंगाबाद पहुंचेंगे। यह विश्वास भी सत्तार ने जताया। स्टेडियम के बाजू में क्रिकेट का मिनी स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं रहेगा। सत्तार ने बताया कि दिसंबर माह में हज हाउस का लोकार्पण व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम का भूमि पूजन राज्य के मुखिया एकनाथ शिंदे के हाथों करने का आयोजन किया जाएगा।
सांसद जलील भी हुए प्रसन्न प्रेस वार्ता में आयोजित जिले के सांसद इम्तियाज जलील ने अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे कई सालों से इच्छा थी कि इस ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम बने। उन्होंने स्टेडियम के निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए अल्पसंख्यक मंत्री सत्तार का आभार माना। सांसद जलील ने बताया कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण के लिए आयोजित बैठक काफी पॉजिटिव रही।
Abdul sattar announced international football stadium will be built on aamkhas ground