मौदा: नागपुर जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखने मिल रहा है। कुत्तों के हमले से अब तक कई लोग घायल हो गए हैं। इसी बीच नागपुर जिले के मौदा कस्बे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शाम करीब 4 बजे के पुराने मैत्री बौद्ध विहार के पास कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला किया। इस हमले में 3 साल का बच्चा घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप वासनिक के किरायेदार अंकुश शहाने का 3 साल का बेटा वंश मंगलवार को घर के आंगन में खेल रहा था। उसी समय कुत्तों का झुंड वहां आया और वंश पर अटैक कर दिया। अचानक हुए इस हमले में वंश बुरी तरह घायल हो गया।
जब कुत्ते वंश पर हमला कर रहे थे तब उसे बचाने के लिए आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े तभी लोगों को अपनी तरफ आता देख कुत्तों का झुंड वहां से भाग गया, लेकिन तब तक वंश बुरी तरह घायल हो चुका था और फिर ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि वंश शहाने परिवार का इकलौता बेटा था। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। इससे पहले भी इलाके में छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले की घटना सामने आ चुकी है। वहीं मौदा नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग की गई है। जबकि वंश के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की गई है। मौदा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज किया।