लैला फैसल और अभिषेक शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Who is Laila Faisal: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। मैदान पर चौके-छक्कों से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले अभिषेक, मैदान के बाहर भी अपने चॉकलेटी लुक और क्यूट पर्सनैलिटी को लेकर खासे चर्चित रहते हैं। खासतौर पर युवा फैंस और लड़कियों के बीच वह ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ के तौर पर देखे जाते हैं। इसी बीच उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि अभिषेक शर्मा जल्द ही अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल से शादी करने जा रहे हैं। पोस्ट में यहां तक कहा गया कि दोनों 14 फरवरी 2026, यानी वेलेंटाइन-डे के दिन शादी के बंधन में बंधेंगे। इस दावे के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस लैला फैसल के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च करने लगे।
लैला फैसल का जन्म साल 2000 में दिल्ली में हुआ था, जबकि उनका परिवार मूल रूप से कश्मीर से ताल्लुक रखता है। उन्होंने दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद लंदन के किंग्स कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के साथ-साथ लैला का रुझान शुरू से ही फैशन और क्रिएटिव फील्ड की ओर रहा है।
ग्रेजुएशन के बाद लैला ने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से फैशन डिजाइनिंग, मार्केटिंग और स्टाइलिंग का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मां रूही फैसल के साथ मिलकर ‘एलआरएफ डिजाइन्स’ नाम से फैशन लेबल की शुरुआत की। यह ब्रांड कश्मीरी स्टाइल पर आधारित आधुनिक और लग्जरी कपड़ों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा लैला अपने पिता की कंपनी ‘साउंड ऑफ म्यूजिक’ में सीओओ के पद पर भी काम करती हैं।
अभिषेक शर्मा और लैला फैसल का नाम पहली बार 2025 की शुरुआत में एकसाथ जुड़ा था। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। लैला को आईपीएल और टीम इंडिया के मैचों में अभिषेक को स्टेडियम में चीयर करते हुए भी देखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक के शतक के बाद लैला ने इंस्टाग्राम पर ‘प्राउड’ लिखकर पोस्ट किया था, जिससे अफवाहों को और हवा मिली।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल शादी का दावा महज अफवाह लगता है। दरअसल 14 फरवरी 2026 को अभिषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में होंगे और 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। ऐसे में शादी की खबर पर अभिषेक या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: जेसन गिलेस्पी का फूटा गुस्सा, कहा- अपमानित किया गया, फिर ट्वीट डिलीट कर क्यों साधी चुप्पी?
लैला फैसल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके करीब 79 हजार फॉलोअर्स हैं। वह खुद को फैशन एंटरप्रेन्योर और क्रिएटर बताती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये आंकी जाती है।