भारत बनाम पाकिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
ओमान: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए ये फैसले लिए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का रिश्ता ना रखा जाए। यहां तक कि कोशिश की जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला भी नहीं खेला जाए। लेकिन, इसी बीच खबर मिली है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए धमकी मिली है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध काफी खराब हो गए हैं। सीमा पर भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच भारत-पाक मैच खेला गया। अब खबर आई है कि भारतीय टीम को धमकी दी गई कि अगर उसने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया तो उसे लाखों रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
हुआ कुछ यूं कि पिछले शुक्रवार को ओमान में 10वीं एशियाई बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप का मैच खेला गया, जिसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। जिसके लिए टूर्नामेंट के आयोजकों और एशियाई हैंडबॉल महासंघ (एएचएफ) ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी दी थी।
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव की वजह से भारतीय हैंडबॉल टीम प्रबंधन ने मैच से हटने पर विचार किया था, लेकिन एएचएफ की धमकी के कारण उसे मैच खेलने पर मजबूर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ के नियमों के अनुसार, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करती तो उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 8.5 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ता।
इतना ही नहीं, इस जुर्माने के साथ ही टीम इंडिया पर 2 साल का बैन भी लग सकता था। भारतीय हैंडबॉल महासंघ के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि “एएचएफ ने हमें साफ तौर पर कहा था कि अगर भारतीय टीम मैच खेलने नहीं आती तो यह भी ओलंपिक नियमों का उल्लंघन होगा। हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।”
IPL के बीच फिर मचा बवाल, जयपुर और इंदौर के स्टेडियमों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के लिए बता दें कि भारत यह मैच 0-2 से हार गया था। मैच से पहले भारतीय हैंडबॉल महासंघ ने खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ को अलग-अलग पत्र लिखकर पूछा था कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं। हालांकि, इसका तत्काल कोई जवाब नहीं आया इसी वजह से उन्हें ये मैच खेलना पड़ा।