IPL टीम सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (फोटो- सोशल मिडीया)
नई दिल्ली: इंडियन प्रिमियर लीग का क्वॉलिफायर 2 में आज प्लेऑफ मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे चैन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरुरी है क्योंकि आज जिसका सिक्का जमेगा वही फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ इंडियन प्रिमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेलेगा। आज के इस काँटे की टक्कर वाले मैच में आइये जानते है इस सीजन में इन दोनों टीम सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर।
इस सीजन 19 मैच का सफर
बता दें कि इस सीजन सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स साथ में कुल 19 मैच खेल चुके है। जिसमें एक भी ड्रॉ या खराब मौसम के चलते रद्द नहीं हुआ। इन 19 मैचों में सन राइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच में जीत हासिल कर 9 में हार का सामना किया वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने 19 मैच में 9 मैच जीतकर 10 मैच में हार का सामना किया।
स्कोर बोर्ड
इस सीजन में देखा जाए तो सन राइजर्स हैदराबाद का अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर 217 रहा वहीं राजस्थान रॉयल्स का अधिकतम स्कोर 220 रहा हैं। बात करे सबसे कम रन की तो सन राइजर्स हैदराबाद का अब तक का सबसे कम स्कोर 127 रहा वहीं राजस्थान रॉयल्स का 102 रहा है।
पिछले पाँच मैच में टीम
पिछले पाँच मैच में जिस तरह से सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का आमना सामना हुआ है उसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल 2 वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैच में जीत दर्ज की हैं। आज के इस क्वॉलिफायर 2 के प्ले ऑफ मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आगे फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ खेलने कौन आगे जाएगा।