IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर फंसा पेंच, असंजस में टीमें
IPL की फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के सामने एक मांग रही है। ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से आगामी तीन सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिस पर बीसीसीआई फिलहाल विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर फैसला आ सकता है।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रक्रिया में बदलाव करने का अनुरोध किया है। फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से आगामी तीन सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है।
दरअसल, 2021 में बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी। वो भी इस शर्त पर कि टीम तीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं रख सकता। लेकिन, अब अभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इस रिटेन संख्या बढ़ा दी जाए।
IPL retention update (Cricbuzz):– One have suggested a number of retentions should be 8.
– Some teams have suggested between 5-7.
– Some teams also stated there should be ZERO retention.
वहीं बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस महीने के आखिरी तक में फ्रेंचाइजियों के मालिकों की एक बैठक भी होनी है। जहां आखिरी फैसला लिया जाएगा। यह बैठक तब होगा जब सभी मालिक भाग लेने के लिए उपलब्ध होंगे।
रिटेन संख्या बढ़ाने का अनुरोध
ज्यादातर फ्रैंचाइजी ने बीसीसीआई से पांच से सात खिलाड़ियों के रिटेंशन करने का अनुरोध किया है। जबकि एक टीम ने इस संख्या को 8 में तब्दील करने की मांग की है। जबकि इसके विपरीत कुछ टीमों ने व्यक्त किया है कि रिटेंशन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि वह मालिकों की बैठक में इसका फैसला करेंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी चर्चा
इन सबके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा हो सकती है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर कई दिग्गजों ने एतराज जताया है और इसे खत्म करने मांग की है। हालांकि, बीसीसीआई फिलहाल इस नियम को बरकरार रखने के विचार में है। लेकिन, ज्यादातर कोचिंग स्टाफ इस नियम से खुश नहीं है।
Bcci initiates retention process after franchises demands for more retention in ipl 2025