शशांक सिंह (फोटो सोर्स- @IPL)
PBKS vs GT: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 11 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने गुजरात के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन पर सिमट कर रह गई। मुकाबले में पंजाब की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ फिनिशर की भूमिका में रहे शशांक सिंह ने मजह 16 गेंदों में 44 रन जड़ डाले। ये ही कारण था कि पंजाब की टीम स्कोर बोर्ड में 243 रन लगा सकी।
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने बता दिया कि अय्यर एंड कंपनी किसी भी टीम के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ने की काबिलियत रखती है। इस मुकाबले में अय्यर और शशांक ने ठीक ऐसा ही किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा।
Final Flourish to Cherish, ft. Shashank Singh 😎 👊
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/76Kw827ors
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
शशांक सिंह आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के उपर टूट पड़े। उन्होंने इस ओवर में पांच चौके लगाए। ये ही कारण था कि पंजाब किंग्स की टीम गुजरात के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़़ा करने में कामयाब हुई। शशांक ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। दूसरी तरफ अय्यर ने भी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने महज 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वो इसके बाद भी नहीं रुके। उन्होंने अर्धशतक के बाद भी गुजरात के गेंदबाजों पर लंबे-लंबे छक्के लगाए, लेकिन अय्यर अपने शतक से चूक गए।
Shashank in Ahmedabad ➡️ Always a blockbuster 🍿🔥#PunjabKings #IPL2025 #GTvPBKS #BasJeetnaHai pic.twitter.com/QPyhorb8aa
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स के लिए विजय कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने खासकर 15वें और 17वें ओवर में अपना सही हुनर दिखा। विजय कुमार ने 15वें और 17वें ओवर में केवल 5-5 की रन दिए। जिससे गुजरात टाइटंस की टीम जरूरी नेट रन रेट से काफी दूर चली गई। बल्लेबाजी में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 74 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली।