भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs PAK, SAFF U-17 Championship: भारत ने सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के बेहद रोमांचक मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सोमवार को यहां 3-2 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कोलंबो के रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन भारत के रहान अहमद ने 63वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।
मैच के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद अब्दुल्ला का विवादास्पद जश्न चर्चा का विषय बन गया। दोनों टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद यह मुकाबला औपचारिक हो गया था। भारत ने मैच के 31वें मिनट में डल्लालमुओन गांगटे के गोल से बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने 43वें मिनट में अब्दुल्ला द्वारा पेनल्टी को गोल में बदलकर बराबरी की। गोल करने के बाद वह अपने साथियों के साथ एक अनोखे जश्न में चाय पीने की नकल करने लगा। उसका यह जश्न हालांकि पाकिस्तान के लिए ही भारी पड़ गया क्योंकि भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।
मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। भारत ने पहले हाफ में बेहतर तालमेल और पासिंग के जरिए पाकिस्तान की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाया। 31वें मिनट में डैनी सिंह वांगखेम की शानदार ड्रिब्लिंग के बाद मिला क्रॉस डाललमूअन गांगटे ने गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालांकि 43वें मिनट में भारत की डिफेंस में चूक हुई और थोंगगौमांग टौथांग की फाउल पर पाकिस्तान को पेनल्टी मिल गई, जिसे मुहम्मद अब्दुल्ला ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।
यह भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तान पर जीत के बाद तिलक वर्मा ने क्यों छुए टीम स्टाफ रघु के पैर, BCCI ने शेयर किया VIDEO
दूसरे हाफ में भारत ने फिर से आक्रमण तेज किया। 63वें मिनट में टौथांग के सटीक पास पर गुनलेइबा वांगखैराकपम ने बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन पाकिस्तान ने हार नहीं मानी। 70वें मिनट में भारतीय गोलकीपर मनशज्योति बरूआ की एक चूक से हमजा यासिर ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया।
73वें मिनट में मैच का निर्णायक क्षण आया, जब आज़लान शाह की कोशिश को पाकिस्तानी गोलकीपर साअमर रज्जाक ने तो रोक लिया, लेकिन गेंद रहान अहमद के पास पहुंच गई। रहान ने रक्षापंक्ति को छकाते हुए शानदार गोल कर भारत को 3-2 से बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही।