सचिन तेंदुलकर (Screengrab From Posted Video)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के देश-दुनिया में कई फैन (Fan) हैं, जो उन्हें आज भी काफी याद करते हैं। आज भी उनके फैंस उन्हें मैदान पर खेलता हुआ देखना पसंद करते हैं। अब मॉडर्न क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर के दीवाने (Sachin Tendulkar Fans) कभी मैदान तो कभी रास्ते पर दिखाई दे ही देते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो (Video) में देखने मिला।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के नाम की टी शर्ट पहनकर एक फैन स्कूटर पर जा रहा था। उसके टी-शर्ट पर लिखा था, ‘आई मिस यू तेंदुलकर’, सचिन उसे देखकर हैरान हो गए और ड्राइवर से फैन के पास गाड़ी रोकने के लिए। उन्होंने अपने फैन को रोककर उससे एयरपोर्ट का रास्ता पूछा। सचिन को अपने सामने देख फैन भी हैरान रह गया। उसके बाद सचिन ने फैन से पीछे घूमकर टी शर्ट दिखाने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ।
Sachin meets TENDULKAR. 😋
It fills my heart with joy when I see so much love showered on me. It is the love from the people that keeps coming from unexpected corners which makes life so special. pic.twitter.com/jTaV3Rjrgm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 1, 2024
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, ‘जब मैं अपने ऊपर इतना प्यार बरसता देखता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है। यह लोगों का प्यार है जो अप्रत्याशित कोनों से आता रहता है जो जीवन को इतना खास बनाता है।’
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर द्वारा दिए गए सरप्राइज के बाद फैन ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है। फैन ने अपना नाम हरीश कुमार बताया, उसके बाद सचिन की फोटोज से भरी डायरी निकाली। मास्टर ब्लास्टर ने फैन को ऑटोग्राफ दिया और ख्याल रखने को कहा।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें तो वह भारत के और दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। मॉडर्न क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अक्सर सचिन के रिकॉर्ड्स के आस-पास दिखाई देते हैं। हाल ही में विराट ने वनडे में मास्टर ब्लास्टर के 50 शतकों के महारिकॉर्ड तोडा है। ऐसे में अब देखा होगा कि कोहली सचिन के 100 शतकों तक पहुंच पाते हैं या नहीं। हालांकि, सचिन ने हमेशा से कहा है कि उनका रिकॉर्ड जो भी तोड़े वह भारतीय हो, इससे उन्हें काफी ख़ुशी होगी।