रिंकू सिंह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आमना-सामना हुआ। इस दौरान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद केकेआर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 200 रन बनाने में कामयाब हुई। आज की पारी कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह और वेंकटेश ने तो शानदार पारी खेली है। इससे पहले युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मात्र 32 गेंदों का सामना करते हुए ये अर्धशतक लगाया। वहीं, रिंकू सिंह के लिए आज के मैच में 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 17 गेंदों का सामना करते हुए कुल 32 रन जड़े। इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 188 से ज्यादा का था।
कोलकाता की टीम ने मुकाबला शुरु होने से पहले ईडन गार्डन में रिंकू सिंह को बधाई दी। बधाई देने के पीछे की वजह उनका आईपीएल में 50वां मुकाबला होना था। इस दौरान टीम का प्रत्येक खिलाड़ी उनके गले लगा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि रिंकू सिंह साल 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले साल 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी।
हांलाकि रिंकू सिंह साल 2018 से केकेआर के साथ हैं लेकिन उन्होंने उनको उनकी असली पहचान 2022 से मिली थी। इस साल उन्होंने यश दयाल के ओवर में 30 रन बनाए थे। उस वक्त टीम को एक ओवर में 30 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पिछले मैचों में पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे थे, जिसके बाद हर कोई उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहा था। लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। उन्होंने एसआरएच के कप्तान कमिंस के ओवर में ही छक्के-चौकों की बरसात करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।