आईपीएल 2025 : कॉन्सेप्ट फोटो
नवभारत डिजिटल डेस्क : IPL 2025 का इंतजार महज कुछ घंटों के अंदर खत्म होने वाला है। इस सीजन का पहला मैच शनिवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा।
लेकिन उससे पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी है। भले ही IPL अभी शुरू नहीं हुआ, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने पहले ही विजेता का नाम बता दिया है।
फलोदी सट्टा बाजार देश में चुनाव और क्रिकेट की भविष्यवाणियों के लिए मशहूर है। पहले भी इसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सही अनुमान लगाकर सबको चौंका दिया था। मतगणना से एक दिन पहले बाजार ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाएगी, और ऐसा ही हुआ। अब IPL 2025 की बारी है।
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, इस बार IPL की ट्रॉफी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जीत सकती है। बाजार में इस टीम के भाव सबसे कम हैं। आसान भाषा में कहें तो जिस टीम के जीतने की उम्मीद ज्यादा होती है, उसके भाव कम होते हैं। यानी सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे मजबूत माना जा रहा है। यह खबर सुनकर SRH के फैंस खुश हो गए हैं।
लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के फैंस के लिए बुरी खबर है। फलोदी सट्टा बाजार में उनकी टीम सबसे नीचे है। इसका मतलब है कि बाजार को RR के जीतने की उम्मीद कम लग रही है। यह टीम वही है, जिसने IPL का पहला सीजन 2008 में शानदार तरीके से जीता था। अब इसके फैंस किसी चमत्कार की आस लगाए बैठे हैं।
बाजार के भावों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद पहले नंबर पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नंबर आता है। इन दोनों के भाव बराबर हैं। फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटन्स (GT), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बारी है। सबसे आखिर में राजस्थान रॉयल्स है।
खेल जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
तो अब सवाल यह है कि क्या फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होगी? या फिर कोई टीम बाजार को गलत साबित कर देगी? IPL शुरू होने में बस कुछ ही घेंटे बाकी है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पहला मैच क्या रंग लाता है और आगे क्या होता है। क्रिकेट फैंस के लिए यह रोमांचक समय शुरू हो चुका है।
डिस्क्लेमर – नवभारतलाइवडॉटकॉम की टीम सट्टा बाजार के दावों पर कभी भरोसा नहीं करती।