पेरिस ओलंपिक 2024 (सौजन्य: सोशल मीडिया )
पेरिस: खेलों का महाकुंभ कहा जाने वाला ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। इस बार ओलंपिक का आयोजन पेरिस में होने वाला है। पेरिस में इस ओलंपिक की तैयारी पिछले 10 साल से की जा रही है। इस साल ओलंपिक में शानदार खेल देखने मिल सकता है।
10 साल से हो रही ओलंपिक की तैयारियों को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस साल का पेरिस ओलंपिक कई मायनों में खास होने वाला है। जिसकी ओपनिंग सेरेमनी से लेकर क्लोजिंग सेरेमनी तक का सफर काफी खास होने वाला है।
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बेहद शानदार होने वाली है। यह सेरेमनी सीन नदी पर होने वाला है। जहां हजारों एथलीट्स नाव पर सवार होकर सेरेमनी में भाग लेंगे और नाव से ही एफिल टावर की ओर जाएंगे। पेरिस ओलंपिक से पहले तक सेरेमनी हमेशा से किसी विशाल मैदान या स्टेडियम में होती थी, लेकिन इस बार यह अलग और खास होने वाला है।
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के अलावा इस बार इसका मेडल भी काफी खास होने वाला है। इसका डिजाइन काफी शानदार होने के साथ ही इसे बनाने में इस्तेमाल हुआ लोहा भी काफी अनोखा है। दरअसल, हर मेडल में एफिल टावर का लोहा लगा हुआ है। जबकि मेडल का डिजाइन फ्रांस की स्पिरिट को दर्शाएगा। गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम, सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम और ब्रॉन्ज मेडल का वजन 455 ग्राम का होगा।
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक खेलते नजर आएंगे जरमनप्रीत सिंह, कभी लगा था डोपिंग का आरोप
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में चार नए खेलों को जोड़ा गया है। इस बार ब्रेकडांसिंग का ओलंपिक में डेब्यू होगा। स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी इस बार ओलंपिक में देखा गया है। हालांकि, इस बार कुछ खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं, जैसे कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल। वहीं पेरिस ओलंपिक में जो चार नए खेल जोड़े गए हैं, इनमें से किसी में भी भारतीय एथलीट ने क्वालीफाई नहीं किया है।
पेरिस ओलंपिक में भारत को इस बार अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए अभी तक पुरुष हॉकी टीम सहित 80 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी जगह बना ली है। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 10,500 निर्धारित की गई है। भारत का टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जहां भारत ने एक गोल्ड सहित सात पदक हासिल अपने नाम किए थे।