File Photo
कराची: पाकिस्तान में सत्ता उलट-पलट के बाद इमरान खान (Former Pak PM Imran Khan) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हट चुके हैं। ऐसे में अब विभिन्न पदों पर विराजमान उनके करीबियों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है। जिनमें पीसीबी (PCB) अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) भी शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब रमीज राजा का पद अब सुरक्षित नहीं है। उन्हें भी अब पद से हटाने की तैयारी पीएम शाहबाज शरीफ (PAK PM Shehbaz Sharif) की सरकार कर रही है।
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को हटाने का फैसला किया है। उनकी नियुक्ति पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल के दौरान हुई थी। वहीं पीएम शाहबाज शरीफ पीसीबी के संरक्षक भी हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वो पीसीबी बोर्ड में अपनी पंसद के दो लोगों को नामित कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शाहबाज शरीफ पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी और शकील शेख का नाम बोर्ड को दे सकते हैं।
हालांकि, मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा ने मंगलवार को पीसीबी के कर्मचारियों को फोन करके ये बात बताई थी कि, उन्होंने पद पर बने रहने के लिए नई सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। वह PCB के अध्यक्ष के रूप में अपना काम कर सकते हैं। ऐसे में अब सब इस बात पर ध्यान देने के बजाए इससे इतर काम पर ध्यान दें।
बता दें कि, रमीज राजा की पीसीबी अध्यक्ष के रूप में पिछले साल सितंबर में नियुक्ति हुए थे। वो पूर्व पीएम इमरान खान की पसंद थे। उनका कार्यकाल तीन साल का था लेकिन पीएम इमरान खान की सत्ता हटने के बाद उनके पद पर अब खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि, रमीज की पीसीबी अक्ष्यक्ष पद से विदाई का वक्त भी करीब आ गया है।