ओला पोप (सोर्स - सोशल मीडिया)
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की काबिलियत को लेकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी ओली पोप ने कहा कि हमारी टीम एक दिन में 600 रन का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है। इस बात कि चर्चा जोरो से हो रही थी कि सायद ओली पोप अब आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करेंगे, लेकिन ओली पोप ने खुद अपने बयान में कहा कि हम इन बातों को सिरे से खारिज कर रहें है और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों से पीछे हटने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता हूं।
ओली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम पर है। उन्होंने कहा कि सन् 1936 में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे। ओली पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस रिकार्ड को तोड़ सकती है। पोप ने BBC स्पोर्ट को एक इनटरव्यू में कहा कि कभी-कभी हम एक दिन में 280 से 300 रन का आकड़ा पार कार सकते हैं, क्योंकि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में कभी ऐसा दिन आए जब हम 500 से 600 रन बना लें और यह सभी टीमों के लिए एक अच्छा रिकॉर्ड होगा।
इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 506 रन बनाए थे। अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी हैं, उसने पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से और दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल की थी। पोप ने ‘बैजबॉल’ रणनीति के बारे में कहा कि ट्रेंटब्रिज में पहले दिन मुझसे पूछा गया था कि क्या आपको इस तरह खेलने के लिए कहा जाता है, उन्होंने बताया नहीं हमें ऐसा नहीं कहा जाता है, उन्होंने कहा कि यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम इसे खेलने के लिए बेहतर तरीके अपनाते हैं।