नयी दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand) आयरलैंड के खिलाफ वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। लेकिन, आयरलैंड के दौरे पर जाने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner Corona Positive) कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अब वह देरी से आयरलैंड दौरे जाएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि, मिचेल सैंटनर शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद रविवार शाम की फ्लाइट को मिस करेंगे। बता दें कि, मिचेल उन चार खिलाडियों में से एक थे जो, वनडे सीरीज के लिए रविवार की रात को आयरलैंड के दौरे के लिए उड़ान भरने वाले थे।
वहीं, 30 साल टॉम लैथम को आयरलैंड के खिलाफ वनडे और तीन टी20 मैचों के अलावा स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 और नीदरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि, टी20 सीरीजों के लिए मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।