
ईश सोढ़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Ish Sodhi surpasses Mustafizur Rahman in T20Is: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
ईश सोढ़ी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ा है। मुस्तफिजुर रहमान का टी20आई में 155 विकेट है। वहीं अब न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ईश सोढ़ी के नाम 156 विकेट हो गया है। वो अब अपने देश के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी और अफगानिस्तान के राशिद खान से पीछे है।
टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। उन्होंने अब तक 182 विकेट अपने नाम किया है। उसके बाद 164 विकेट के साथ टिम साउदी दूसरे नंबर पर है। वहीं ईश सोढ़ी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
तीसरे टी20आई में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। ईश सोढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत 9 रनों से जीत मिली। सोढ़ी ने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। सोढ़ी ने सबसे पहले एलिक अथानाजे को आउट किया। उसके बाद रोवमैन पॉवेल को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। वहीं उन्होंने तीसरा विकेट मैथ्यू फॉर्ड का लिया। इस मुकाबले में ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सैक्सटन ओवल, नेल्सन में खेले गए तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसमें कॉन्वे ने 56, टिम रॉबिन्सन ने 23, रचिन रविंद्र ने 26, डेरिल मिचेल ने 41, माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 2 और होल्डर ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म के कारण हसन नवाज की छुट्टी, ट्राई सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की हुई पाकिस्तान टीम में एंट्री
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 168 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मुकाबले को 9 रनों से गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 49 और शमर स्प्रिंगर ने 39, एलिक अथानाजे ने 31 और एकीम ऑगस्टे ने 24 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 3 और जेकब डफी ने 3 विकेट चटकाए।






