हरमनप्रीत कौर और एशले गार्डनर (फोटो सोर्स/सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जाएंट्स (GJ) के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 से खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इस हिसाब के आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए एलिमिनेटर होने वाला है। आइए अब आज के मैच की पिच और दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच का इतिहास बताता है कि यहां पर काफी तेजी से रन बनते हैं। ये ही कारण है कि इस मैदान पर ज्यादातर मैचों में हाई स्कोर होता है। लेकिन मैच के शुरुआत में गेंदबाजों को भी मदद मिलते हुए दिखाई देती है। हांलाकि बाद में बल्लेबाजी करना यहां पर आसान हो जाता है। इस मैदान पर चेज करना आसान है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। यहां की बाउंड्री काफी छोटी है। जिसका सीधे तौर पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, सिमरन शेख, फोबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह व प्रिया मिश्रा।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल व परुनिका सिसौदिया।