मैदान पर बारिश की प्रतिकात्मक फोटो
IND vs SA 2nd Match Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए हर मैच बेहद अहम है। मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के पास केवल 9 टी20 इंटरनेशनल बचे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को अधिक से अधिक आजमाना चाहेगा। इस बीच फैंस की सबसे बड़ी चिंता मैच के दिन का मौसम है, ताकि मुकाबला बिना रुकावट पूरा हो सके।
दूसरे टी20 के दौरान मौसम पूरी तरह क्रिकेट के अनुकूल रहने की उम्मीद है। 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान भी साफ रहने वाला है। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि हवा की गति करीब 9 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। साफ मौसम के कारण मैच बाधित होने की आशंका नहीं है।
हालांकि शाम के समय हल्की ओस पड़ेगी, लेकिन शुरुआती ओस बल्लेबाजों को अधिक परेशान नहीं करेगी। वास्तविक चुनौती दूसरी पारी के दौरान आएगी, जब गेंदबाजों के लिए ग्रिप बनाना मुश्किल हो सकता है। पहले टी20 में भी यही देखने को मिला था, जहां बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को अधिक मुश्किलें आई थीं।
मैच रात 7 बजे से शुरू होगा और इसी समय ओस का असर भी मैदान पर दिखना शुरू हो जाता है। आमतौर पर टी20 मुकाबलों में टॉस का रोल बड़ा होता है और यहां भी परिणाम पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है। टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, ताकि बाद में ओस आने पर बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में आसानी मिल सके। दूसरी पारी में गेंद गीली होने से स्पिनरों को खासतौर पर दिक्कत होती है और यॉर्कर या स्लोअर गेंदों पर भी पकड़ फिसल सकती है। इसलिए कप्तान रणनीति बनाते समय इस फैक्टर को ध्यान में रखेंगे।
ये भी पढ़ें: अभिषेक-गिल ओपनर, सैमसन-कुलदीप को मौका मिलना मुश्किल; दूसरे टी20 के संभावित Playing 11
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, लुथो सिपामला, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज।