मोहम्मद सिराज (सौजन्य-एएनआई/स्क्रीनग्रैब)
नवभारत डेस्क: भारत में क्रिकेट को लेकर लोगो की दीवानगी देखते ही बनती है। चाहे क्रिकेट खेलने की बात हो या देखने की दर्शकों में इसका जुनून-सा सवार होता है और इससे कोई अछूता नहीं रहा है। जब कोई खिलाड़ी या आम आदमी क्रिकेट खेलता है तो वो जुनून दिखता है लेकिन जब कोई दिव्यांग प्लेयर उसी जोश और जज्बे के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे तो पता चलता है कि क्रिकेट प्रेमियों के रग-रग में क्रिकेट बसता है।
ऐसा ही एक दिव्यांग खिलाड़ी का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मोहम्मद सिराज फील्ड के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ घंटों पहले ही शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी आश्चर्य में पड़ गए।
इस वीडियो में एक दिव्यांग गेंदबाज गेंदबाजी करते नज़र आ रहा है। जहां वो बिना किसी परेशानी के अपनी गेंदबाजी पर फोकस करते हुए सामने बल्लेबाज को आउट करने के इरादे से गेंदबाजी करते नज़र आ रहा है। मोहम्मद सिराज ने जैसे ही ये वीडियो अपनी स्टोरी पर शेयर किया है ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देश लोग भी काफी हैरान दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़ें- BCCI ने शेयर किया विराट कोहली और गौतम गंभीर के इंटरव्यू का खास टीजर, रायवलरी पर करते दिखे बात
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न सिर्फ इस वीडियो को शेयर किया है बल्कि इस गेंदबाज के प्रति रिस्पेक्ट की भावना से अपनी स्टोरी के साथ रिस्पेक्ट भी लिखा है। उनके शेयर करने के बाद इस वीडियो पर लोगों ने भी इस खिलाड़ी के प्रति अपना रिस्पेक्ट दिखाया। इस दिव्यांग के अंदर क्रिकेट और गेंदबाजी के प्रति इतना जोश औ्र जुनून सवार है कि उसने अपनी दिव्यांगता को मात देकर उसे अपने खेल के अंदर नहीं आने दिया।
रविकांत चौहान ने भी इस वीडियो को एक्स सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
जिस जज़्बे से पंजाब का यह दिव्यांग खिलाड़ी बोलिंग कर रहा है। ऐसे बोलिंग करना इनको किसी ने सिखाया नहीं बल्कि ये समाज को खुद सीखा रहा है कि अगर आप के अंदर कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो आपको कोई रोक नहीं सकता चाहे आप शरीर से दिव्यांग हो। मैं आपके जज़्बे को सलाम करता हूँ। @BCCI @ICC… pic.twitter.com/1nlvFCxD7f
— Ravi Kant Chauhan रविकांत चौहान (@imRaviKChauhan) September 14, 2024
ये वीडियो इससे पहले भी क्रिकेट राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पहले रविकांत चौहान के इंस्टाग्राम और एक्स पेज पर भी14 सितंबर को पर शेयर किया जा चुका है। इसके मुताबिक ये गेंदबाज पंजाब का होने का अंदेशा है। साथ ही वीडियो की कमेंट्री को ध्यान से सुना जाए तो ये पंजाबी भाषा में की जा रही है।
यह भी पढ़ें- एशियंस चैंपियंस फाइनल में जमकर ट्रोल हुई पाकिस्तानी टीम, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक