भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Vs USA Live Streaming, ICC Men’s U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ करेगी। भारत का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फेवरेट के तौर पर उतर रही है। यूएसए के बाद भारत का मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड का खिताब पांच बार अपने नाम किया है। अब छठे खिताब पर भारतीय टीम की नजरें होगी।
अब तक खेले गए 16 अंडर-19 विश्व कप में भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहला चैंपियन बना था। यह मंच कई दिग्गज खिलाड़ियों के उभरने का गवाह रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे सितारों ने यहीं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाया।
आइए जानते हैं भारत अंडर-19 और यूएसए अंडर-19 के बीच होने वाले मुकाबले से जुड़ी सभी अहम जानकारियां। यह मैच कब और कहां खेला जाएगा, भारत में इसे कैसे और कहां लाइव देखा जा सकता है, मैच किस समय शुरू होगा, और दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड क्या होगी, इन सभी सवालों के जवाब आपको यहं विस्तार से मिलेंगे।
इंडिया और यूएसए के बीच मैच गुरुवार, 15 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा।
भारत अंडर-19 और यूएसए अंडर-19 का मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।
भारत अंडर-19 और यूएसए अंडर-19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस मुकाबले को आप आसानी से मोबाइल पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings में रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, 4 साल बाद वनडे में विराट कोहली फिर पहुंचे शीर्ष पर
भारत अंडर-19 और यूएसए अंडर-19 मैच के लिए टॉस दोपहर 12:30 बजे IST पर होगा।
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, शिव शनि, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पीदी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी।
भारतीय टीम इस बार भी कागजों पर बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। पिछले 16 मुकाबलों में 13 जीत दर्ज कर चुकी टीम ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ विदेशी धरती पर सीरीज जीतकर अपनी क्षमता साबित की है। इससे साफ है कि युवा भारतीय खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रदर्शन करना जानते हैं।
उत्कर्ष श्रीवास्तव की कप्तानी वाली USA टीम के लिए, यह भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अनुभव हासिल करने का मौका होगा, जिसने हाल ही में U19 50-ओवर की सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और अपने दो वार्म-अप मैचों में स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और इंग्लैंड से सिर्फ़ मामूली अंतर से हारा था।