भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Vs USA, ICC Men’s U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत कल 15 जनवरी से हो रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ करेगी। पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम भारत की नजरें छठे ट्रॉफी पर होगी। भारतीय टीम यूएसए के खिलाफ जीत के साथ इस अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
अब तक खेले गए 16 अंडर-19 विश्व कप में भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहला चैंपियन बना था। यह मंच कई दिग्गज खिलाड़ियों के उभरने का गवाह रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे सितारों ने यहीं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर कदम बढ़ाया।
भारतीय टीम इस बार भी कागजों पर बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। पिछले 16 मुकाबलों में 13 जीत दर्ज कर चुकी टीम ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ विदेशी धरती पर सीरीज जीतकर अपनी क्षमता साबित की है। इससे साफ है कि युवा भारतीय खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रदर्शन करना जानते हैं।
टीम की अगुवाई कप्तान आयुष म्हात्रे करेंगे, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान की भूमिका में होंगे। शीर्ष क्रम में वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे। अंडर-19 एशिया कप में 228 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे आरोन जॉर्ज से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। महज 14 साल की उम्र में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए वैभव सूर्यवंशी पहले ही भविष्य के सुपरस्टार माने जा रहे हैं।
तेज गेंदबाजी विभाग में दीपेश देवेंद्रन भारतीय टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। उनका अनोखा एक्शन बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। उनके साथ आरएस अंबरीश, किशन सिंह और हेनिल पटेल गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हालांकि टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहेगी। कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव की अगुवाई वाली यूएसए टीम भारतीय चुनौती के सामने बड़ी बाधा बने, इसकी संभावना कम ही है।
यह भी पढ़ें: ICC Under-19 World Cup 2026 के लिए ऐसी है सभी 16 टीमों की स्क्वाड, यहां देखें पूरी लिस्ट
ग्रुप-बी में भारत को यूएसए, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के साथ रखा गया है। यूएसए के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा।
जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेज़बानी में खेले जा रहे इस 16 टीमों के टूर्नामेंट में तंजानिया और जापान जैसी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। तंजानिया पहली बार किसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहा है, जबकि जापान का यह दूसरा अंडर-19 विश्व कप है।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।