लियोनेल मेसी और पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi’s India Visit: मौजूदा वक्त में फुटबॉल के सबसे बड़े स्टार लियोनेल मेसी एक दशक बाद भारत में कदम रखने जा रहे हैं। ये पल भारत समेत पूरे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगा। इसके लिए फैंस का उत्साह अभी से अपने चरम स्तर पर है। अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी का दौरा भारत में कोलकाता से शुरू होगा। इसके बाद मेसी अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली तक पहुंचेंगे।
दिल्ली में 15 दिसंबर को मेसी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जिससे इस दौरे को विशेष महत्व मिल रहा है। यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए एक सुनहरा अध्याय साबित होगा। मेसी का ये भारत दौरा कई भारत में नए दौर का अध्याय हो सकता है। दिल्ली से पहले मेसी 12 दिसंबर को रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। यहां पर वो दो दिन, एक रात रुकेंगे। 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे एक ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम होगा। इस दौरान फैंस को अपने आइकन को देखने का मौका मिलेगा। उसी दिन वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में मेसी की 70 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण होगा।
इसके बाद एक अनोखा प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। इसमें सॉफ्ट टच व सॉफ्ट बॉल के साथ सात-सात खिलाड़ियों की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया जैसे सितारे मेसी के साथ मैदान पर नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मौके पर मेसी को विशेष सम्मान दे सकती हैं।
मेसी का अगला पड़ाव अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली होगा। राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ‘जीओएटी कप’ के साथ एक शानदार कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। वहीं, मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मेसी हर शहर में युवा फुटबॉलरों के लिए मास्टर क्लास आयोजित करेंगे। इससे यंग फुटबॉलर्स को प्रेरणा मिलेगी। हालांकि, मेसी की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है, लेकिन आयोजकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘विश्वकप के लिए…’, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट और रोहित को दी नसीहत
कोलकाता, जो हमेशा फुटबॉल का गढ़ रहा है, वहां मेसी का आगमन किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है। यह दौरा न केवल प्रशंसकों के लिए यादगार होगा, बल्कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मेसी की मौजूदगी युवाओं में खेल के प्रति जुनून जगाएगी और भारतीय फुटबॉल को वैश्विक मंच पर चमकाने में मदद करेगी।