नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया है। लेकिन, उनके फैंस आज भी उनके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते है। जब भी धोनी को लेकर कोई बात होती है तब फैंस धोनी के सपोर्ट में आगे आते है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Ashes Series) में एशेज सीरीज शुरू है। इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिले जिसे देखकर अब हर कोई चर्चा कर रहा है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा था। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को आउट करने के लिए अपने सभी फील्डर को करीबी पोजिशन पर लगा दिया था। अब यह तस्वीर क्रिकेट जगत में वायरल हो गयी। इस तस्वीर को लेकर आईपीएल (IPL) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के जरिए केकेआर ने महेंद्र सिंह धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
केकेआर (KKR) ने ट्वीटर पर 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की है, जबकि दूसरी तस्वीर आईपीएल के पुराने मैच की है। केकेआर ने लिखा, ‘एक पल जो आपको टेस्ट क्रिकेट के क्लासिक होने से टी20 क्रिकेट के मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाता है।
दरअसल, आईपीएल के पुराने मैच की तस्वीर है। इस मैच में एमएस धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी संभाल रहे थे। हालांकि, अब पुणे टीम अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स को जब 2 साल के लिए लीग से सस्पेंड किया गया था, तब पुणे की फ्रेंचाइजी ने लीग में हिस्सा लिया था और उसकी कप्तानी धोनी ने संभाली थी।
That moment when a classic move in Test cricket actually reminds you of a T20 master stroke! #Ashes #KKR #AmiKKR #AUSvENG pic.twitter.com/D3XbMu83mf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 9, 2022
आईपीएल के जिस मैच की ये तस्वीर शेयर की गई है, उसमें केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर संभाल रहे थे। गंभीर ने धोनी को आउट करने के लिए उनके करीब ही अपने सभी फील्डर लगा दिए थे। केकेआर के लिए पीयूष चावला गेंदबाजी कर रहे थे। धोनी को लेग स्पिन को खेलने में परेशानी होती थी। इसलिए, गंभीर ने ऐसी फील्डिंग लगाई थी।
केकेआर के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। धोनी के फैंस ने इस तस्वीर पर एक के बाद एक कमेंट्स करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तस्वीर पर जबरदस्त कमेंट किया है। जडेजा ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं था, केवल एक शो ऑफ था।’
Its not a master stroke!Just a show off?
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 9, 2022
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कई फैन्स ने इसे दिल पर लिया और तस्वीर पोस्ट करने पर कोलकाता नाइट राइडर्स की आलोचना की। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और एमएस धोनी के फैंस के बीच तनाव देखने को मिला। फैंस के बीच अपने फेवरेट खिलाड़ी के फेवर में कमेंट्स कर रहे है।