लियोनल मेसी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi Kerala Match: भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी अब 17 नवंबर को केरल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लंबे समय से जिस पल का इंतजार फैंस कर रहे थे, वह फिलहाल अधूरा रह गया है। 14 साल बाद भारत की सरजमीं पर मेसी को मैदान में देखने का सपना टूट गया है। अर्जेंटीना टीम का कोच्चि में होने वाला दोस्ताना मैच स्थगित कर दिया गया है, जिससे पूरे देश में निराशा का माहौल है।
केरल के कोच्चि में आयोजित होने वाला यह हाई-प्रोफाइल मैच अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने अचानक स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एएफए अधिकारियों ने केरल की तैयारियों पर असंतोष जताया है। उनका कहना है कि आयोजकों द्वारा तय समय सीमा के भीतर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी नहीं की गईं। इसके साथ ही स्टेडियम और सुरक्षा तैयारियों को लेकर भी कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं। यही कारण रहा कि अर्जेंटीना टीम ने फिलहाल कोच्चि में मैच खेलने से पीछे हटने का निर्णय लिया। अब टीम केवल अंगोला में होने वाले मैच में हिस्सा लेगी।
जैसे ही मेसी के केरल दौरे के स्थगित होने की खबर आई, सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कई फैंस ने आयोजकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, तो कुछ ने इसे महज अफवाह बताया। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि लॉजिस्टिक दिक्कतों और समय की कमी ने आयोजन को प्रभावित किया। इस फैसले से लाखों भारतीय प्रशंसकों को निराशा हुई है, जो 2011 के बाद पहली बार मेसी को भारत में लाइव देखने की तैयारी में थे।
हालांकि फैंस के लिए राहत की बात यह है कि मेसी पूरी तरह से भारत दौरा रद्द नहीं कर रहे हैं। वह दिसंबर में भारत आने वाले हैं। 13 से 15 दिसंबर के बीच मेसी भारत के चार बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई भारतीय हस्तियों से मुलाकात करेंगे और एक विशेष संगीत कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
🚨 Lionel Messi’s will not be visiting Kerala in November for a planned friendly match vs Australia Argentine media reports indicate that AFA officials cited Kerala’s “lack of readiness” and delays in completing logistical arrangements as reasons for the cancellation [TOI] pic.twitter.com/WwDFgGrTZ7 — The Khel India (@TheKhelIndia) October 25, 2025
खुद मेसी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है और भारत को “बेहद खास देश” बताया है। उनका यह “GOAT टूर” भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरे से भारत में फुटबॉल का क्रेज और लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: विदेशी महिला क्रिकेटरों से की थी ‘गंदी हरकत’…इंदौर पुलिस ने की अकील खान की कुटाई, हड्डी-पसली टूटी
भले ही कोच्चि में मेसी को खेलते देखने का मौका फिलहाल नहीं मिल सका, लेकिन दिसंबर में उनके भारत आगमन की उम्मीदें अब भी कायम हैं। फैंस को भरोसा है कि इस बार मेसी का जादू भारतीय सरजमीं पर जरूर बिखरेगा और यह सफर भारतीय फुटबॉल के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा।