लक्ष्य सेन (फोटो-सोशल मीडिया)
Lakshya Sen beats Yushi Tanaka to won Australian Open 2025 title: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को सिडनी में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में जापान के युशी तानाका को 21-15, 21-11 से हराकर खिताब जीत लिया। यह इस साल लक्ष्य का पहला खिताब है।
सेमीफाइनल में 80 मिनट की कड़ी जंग के बाद जीत दर्ज करने वाले लक्ष्य ने फाइनल में दबदबे के साथ खेलते हुए मुकाबला सिर्फ 38 मिनट में समाप्त कर दिया। इसके साथ ही वह किदांबी श्रीकांत (2017) के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं।
2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन का यह तीसरा सुपर 500 खिताब है। इससे पहले वह 2022 में इंडिया ओपन और 2023 में कनाडा ओपन जीत चुके हैं। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने इससे पहले आखिरी बार 2024 में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में सुपर 300 खिताब जीता था। वह इस साल सितंबर में हांगकांग सुपर 500 में उपविजेता रहे थे।
इस वर्ष ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 300 खिताब जीतने वाले विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी तनाका का सामना करते हुए लक्ष्य ने शानदार नियंत्रण और तेज तर्रार खेल का नमूना पेश किया तथा एक भी गेम गंवाए बिना मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मौजूदा राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन लक्ष्य इस सत्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए। इससे पहले आयुष शेट्टी ने अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीता था।
यह भी पढ़ें: तेनु लेके मैं जावांगा…स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की डांस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें VIDEO
लक्ष्य सेन ने मुकाबले की शुरुआत शानदार नेट प्ले के साथ की। दोनों खिलाड़ियों के बीच नेट पर बेहतरीन रिटर्न्स का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन लक्ष्य 6-3 की बढ़त लेने में सफल रहे। तानाका ने अपनी रिटर्न्स गहरी रखकर चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्य ने मध्यांतर तक 11-9 की बढ़त बनाए रखी।
इसके बाद लक्ष्य ने अपनी पावर गेम का इस्तेमाल करते हुए कई दमदार विनर मारे और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भारतीय शटलर पूरी तरह हावी रहे और 11-5 की मजबूत बढ़त हासिल की। तानाका ने 10 मैच पॉइंट्स में से एक बचाया, लेकिन लक्ष्य के सामने उनका मुकाबला टिक नहीं पाया।