फायिस असरफ अली (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: नीरज चोपड़ा ने जब से टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण दिलाया है तब से उनकी फैन फौलोविंग बढ़ती ही गई है। भारत के लिए नीरज किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इस बार भी भारत वासियों को नीरज से काफी उम्मीदें है। जहां नीरज को चीयर करने के लिए भी लोग पेरिस पहुंच रहे है। वहीं एक फैन ने तो हद ही कर दी। नीरज के फैन ने पेरिस में नीरज को चीयर करने के लिए साइकल से 22 हजार किमी की दूरी तय कर पेरिस पहुंचे है।
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में एक बेहद ही खास प्रशंसक मिलेगा जो केरल से साइकिल चलाकर लगभग दो साल में फ्रांस की राजधानी में पहुंचा है।
फायिस असरफ अली नाम के इस प्रशंसक ने 15 अगस्त 2022 में केरल के कालीकट से पेरिस के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। वह लगभग 22,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचे हैं।
अली ‘शांति और एकता’ के संदेश के साथ भारत से लंदन तक साइकिल चलाने के मिशन पर निकले थे। इस दौरान 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह पिछले साल एक अगस्त की दोपहर को बुडापेस्ट में रुके तो उन्हें पता चला कि टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी वहीं रूका है।
चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों दल के साथ वहां थे। अली ने केरल के एक जाने-माने कोच को फोन कर भारतीय दल से मिलने की मांग की और तभी उन्हें अपने चहेते खेल सितारे से मुलाकात करने का मौका मिला।
अली ने यहा ‘इंडिया हाउस’ में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे भारतीय एथलीटों से बात करने के लिए कुछ मिनट मिले और नीरज ने मुझसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं?”
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि पेरिस में उन से फिर से मुलाकात करने का शानदार मौका मिलेगा। इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया और यहां अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले साइकिल से ब्रिटेन चला गया।”
Kerala cyclist reaches Paris to support Neeraj Chopra at the Olympics
• Fayis Asraf Ali, a cyclist from Kerala, India, traveled over 22,000 km across 30 countries in two years to reach Paris.
• His journey began on August 15, 2022, with a mission to promote peace and unity.… pic.twitter.com/Bi5wONKt7s
— Common Man (@a_man_common) July 29, 2024
अली ने बताया, ‘‘मैं उनसे दोबारा मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने पीटी उषा मैडम (आईओए प्रमुख) से अनुरोध किया है। मैं उन्हें फिर से इतिहास रचते हुए देखने के लिए यहां हूं। हम (आठ अगस्त को) उनकी हौसलाअफजाई करेंगे।”
पेशे से इंजीनियर अली अपनी साइकिल के साथ चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट और एक ‘स्लिपिंग बैग’ रखते हैं, जिससे उनके सामान और साइकिल का कुल वजन लगभग 50 किलो होता है।
अली ने कहा, ‘‘ मैं कभी किसी होटल में नहीं रुकता और रास्ते में कुछ प्रायोजक मिल जाते है। मुझे इस बीच में दो बार वीजा की व्यवस्था करने के लिए केरल जाना पड़ा।”
उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार करने के लिए आपको केवल वीजा की आवश्यकता है, एक साइकिल चालक को किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।” अली से जब पूछा गया कि इस दौरान उन्हें थकान या किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं कभी नहीं।”
अली ने कहा, ‘‘ लोग हर जगह प्यार और गर्मजोशी से मेरा स्वागत करते है और मुझे यही प्रेरित करता है। मैं यहां बहुत उत्साहित हूं।”
अली ने बताया कि लंदन में क्रिस गेल, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ब्रिटेन में उनका अभिवादन किया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)