जेम्स नीशम (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोस्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से अंतर से शिकस्त दी। बुधवार को इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को 8 विकेट खोने के बाद 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशन का भी जलवा देखने को मिला।
जेम्स नीशम में इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने इस मैच में पांच न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पेवेलियन भेजा। नीशम ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। ये ही कारण था कि किवी टीम पाकिस्तान को 128 रन के साधारण स्कोर पर रोक पाई। इस मैच के बाद जेम्म नीशम न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में जेम्स नीशम ने अपने करियर का शानदार प्रदर्शन किया। नीशम पांच विकेट लेकर अब न्यूजीलैंड के ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया हो। इसके बाद अब वो पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवे गेंदबाज बन गए हैं।
इस मैच में नीशम ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा, अब्दुल समद, शादाब खान, जहानदाद खान और सूफियान मुकीम को आउट किया। अगर बात करें टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2010 में ये कारनाम तेज गेंदबाज टिम साउदी ने किया था।