-विनय कुमार
एशेज क्रिकेट सीरीज (Ashes Cricket Series Australia vs England, 2022-2022) के ताज़ा सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के मद्देनजर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के IPL 2022 में खेलने पर रोक लग सकती है। ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड’ (ECB) अपने खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने को लेकर रोक लगाने पर विचार कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ‘Ashes Test Series, 2021-2022’ में अब तक खेले जा चुके 4 टेस्ट मैचों में से 3 में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से मिली इन शिकस्तों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने IPL को जिम्मेदार ठहराया है।
खबरों के ECB के प्रबंध निदेशक और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एश्ले जाइल्स (Ashley Giles Managing Director ECB) ने इंग्लैंड की टीम के लिए नए रोडमैप बना लिए हैं। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL में खेलने पर मनाही लगाई जा सकती है।
गौरतलब है कि इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड को न्यूज़ीलैड के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर आ रही है। इंग्लैंड टेस्ट टीम जॉनी समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ashes Series खेल रही है, उस टीम से बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोस बटलर (Jos Butler) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ही IPL में लगातार खेल रहे हैं। मोईन अली (Moeen Ali) भी आईपीएल की येलो आर्मी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (Chennai Super Kings CSK) की टीम की तरफ से खेलते हैं। गौरतलब है कि, इससे पहले भी कई बार आवाजें उठ चुकी हैं कि IPL T20 Tournament में खेलने के कारण इंग्लैंड के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ता है।
गौरतलब है कि IPL के नए सीजन में 2 नई टीमें हिस्सा ले रही हैं। और, फरवरी, यानी अगले महीने के दूसरे हफ्ते में IPL की मेगा नीलामी की योजना है। इसकी तैयारी भी BCCI जोरों से रही है। ऐसे में यदि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से कोई ऐसी कार्रवाई होती है तो आईपीएल के आकर्षण में थोड़ा असर तो पड़ेगा ही। लेकिन, ये सभी जानते हैं कि BCCI दुनिया का सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड है और वह ICC के जरिए भीतर हाथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को ऐसी कार्रवाई करने से मना कराने में सक्षम भी है।