स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो गई है। महिला हॉकी टीम रविवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई। यह मुकाबला 26 अप्रैल से खेला जाएगा। टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि यह दौरा यूरोप में होने वाली प्रो लीग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस सीरीज की शुरुआत 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ दो मैचों के साथ होगी। इसके बाद 26 सदस्यीय भारतीय टीम 1 मई, 3 मई और 4 मई को पर्थ के हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया की पांचवें नंबर की टीम है। ऐसे में भारतीय टीम को शानदार मुकाबला खेलने को मिलेगा।
भारतीय महिला टीम के कप्तान सलीमा टेटे ने टीम की रवानगी से पहले कहा कि हमने बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में वास्तव में कड़ी मेहनत की है और हर कोई इस चुनौती का सामना करने को लेकर उत्साहित है। ऑस्ट्रेलिया ए और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ खेलने से हमें अपनी रणनीतियों को परखने और एक टीम के रूप में मजबूत बनने का मौका मिलेगा।
26 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व मिडफिल्डर सलीमा टेटे कर रही हैं और अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप-कप्तान बनाया गया है। यह दौरा जून से शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
भारतीय टीम का यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारी भारतीय महिला टीम ने शुरू कर दी है। भारतीय टीम हाल ही में भुवनेश्वर में खेली गई एफआईएच प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोक चुकी है और पेनल्टी शूटआउट में एक बोनस अंक भी हासिल किया था।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है। भारत प्रो लीग के यूरोपीय चरण में सात जून को नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।