
इंडिया ओपन 2026
India Open 2026 to be held in Delhi: बैडमिंटन में साल 2026 की शुरुआत इंडिया ओपन से होगी। इंडिया ओपन 2026 का आयोजन 13-18 जनवरी के बीच नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 950,000 (8,54,84,325 भारतीय रुपये) अमेरिकी डॉलर है। अगर भारतीय रुपये की बात करें तो 8 करोड़ 54 लाख से भी ज्यादा है।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के तहत बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) की ओर से आयोजित, यह सुपर 750 टूर्नामेंट एक बार फिर भारत में दुनिया के टॉप शटलर्स की मेजबानी करेगा। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर शेड्यूल पर एक प्रमुख इवेंट के तौर पर, इंडिया ओपन 11,000 रैंकिंग प्वाइंट्स तक देता है।
फैंस 6 दिनों के इस टूर्नामेंट में एन से-यंग, पीवी सिंधु, कुनलावुत विटिडसर्न, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ भारत की उभरती प्रतिभाओं जैसे उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी को खेलते हुए देखेंगे।
मैच के दौरान 8 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी, जो पिछली बार से दोगुनी है। यह आयोजन भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन इवेंट के बढ़ते महत्व को दिखाता है। 2026 एडिशन का लक्ष्य खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए एक विशाल, ज्यादा रोमांचक और अधिक आकर्षक अनुभव देना है।
इंडिया ओपन 2026 के टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे। इनकी कीमतें 400 रुपये से शुरू होती हैं, जिसमें प्रीमियम सीटों की कीमत 1,750 रुपये तक है। इससे अलग-अलग कैटेगरी में ऑप्शन मिलेंगे। टिकट बिक्री का पहला चरण दिसंबर के अंत तक चलेगा, जिसमें खासकर नॉकआउट मुकाबलों के लिए सबसे ज्यादा छूट मिलेगी। इसके बाद जनवरी की शुरुआत से शुरू होने वाले अगले चरणों में भी कम दामों पर टिकट उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 3 इंटरनेशनल मैचों का करियर…अब बने JSCA के सचिव, जानें झारखंड के इस खिलाड़ी की कहानी
इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “इंडिया ओपन का इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजन टूर्नामेंट के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वेन्यू से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए बेहतर ऑन-ग्राउंड मिलेगा और अधिक फैंस स्टेडियम में एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। जैसे-जैसे भारतीय बैडमिंटन का कद बढ़ रहा है, यह जरूरी है कि हमारे प्रमुख इवेंट भी उसी के साथ विकसित हों। ऐसे स्थान वेन्यू बनाए जाएं जहां खेल, एथलीट्स और फैंस सभी एक साथ आगे बढ़ सकें।”






