File Photo
मोहाली: मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में श्रीलंका मुश्किलों में नज़र आ रही है। भारत ने पहले टेस्ट (IND vs SL 1st Test) के तीसरे दिन श्रीलंका को 174 रन पर समेत दिया, जिसकी वजह से पहली पारी में टीम इंडिया को 400 रन की बढ़त हासिल हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 574 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 174 रन भी बना पाई। ऐसे में भारत ने फॉलोऑन लागू कर दिया।
अब फॉलोऑन देने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शायद ही अब भारत को बल्लेबाजी करना पड़े। ऐसे में अगर देखें तो विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में शायद ही दोबारा बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। क्योंकि, भारत इस समय श्रीलंका से 400 रन आगे चल रहा है, ऐसे में टीम इंडिया एक पारी से जीत दर्ज कर सकता है। अभी की हालात देखकर समझ आता है कि भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट को पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है।
बात करें मैच की तो, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार 175 रन की पारी खेली और भारत 8 विकेट पर 574 रन के स्कोर पर लेकर खड़ा किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने पारी को घोषित किया। जडेजा के अलावा रिषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए थे। जबकि 61 रन आर अश्विन और 58 रन की पारी हनुमा विहारी ने भी खेली थी।