
फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश ने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने दुबई में भारत का परचम लहराया है।
बता दें, इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली है। हालांकि, लगातार विकेट गिरने की वजह से भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ी थी, लेकिन केएल राहुल ने सामने आकर मोर्चें को संभाला और भारत को जीत दिलाकर ही सांस ली।
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के जीतते ही सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल छा गया। सोशल मीडिया यूजर्स पूरे जोश के साथ भारत के इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ ही देरों में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर “INDIA WON” ट्रेंड करने लगा।
The last time India won the Cricket Champions Trophy was in 2013. Today I am eager to see that victory again. My heart is beating faster.#ChampionsTrophyFinal
#indvsnzfinal #RohitSharma𓃵 🇮🇳🏆🔥 pic.twitter.com/APEXjM9p5H — प्रताप सिंह पूनियाँ (@PooniaPrtap) March 9, 2025
कुछ यूजर्स ने कैप्टन रोहित शर्मा को अब तक का सबसे बेस्ट कैप्टन बताते हुए फोटो और वीडियो शेयर किया है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने इश जश्न का सेलिब्रेट करते हुए लिखा है कि साल 2013 के बाद इंडिया ने यह शानदार जीत हासिल की है, इस जीत को देख कर मेरी दिल की धड़कने तेज हो गई है।
Pakistan hosted the Champions Trophy. Finals hosted in Dubai. And India won the Finals 🎇🎆#INDvsNZ pic.twitter.com/iszp5rW0e2 — Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) March 9, 2025
खेल जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
सोशल मीडिया के इस जश्न के माहौल में ध्यान देने वाली बात तो यह रही कि कुछ यूजर्स ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेजबान पाकिस्तान… जीता हिंदुस्तान’। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था। पाकिस्तान के लिए तो बूरी बात यह रही कि यह तो सेमी-फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया।






