नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) में आज 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच मुकाबला शुरू हो गया है, जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यह मैच धर्मशाला (Dharamshala) के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ, जिस वजह से अब यह मैच केवल 43 ओवर का होगा। इस मुकाबले में तीन गेंदबाज़ ज़्यादा से ज़्यादा 9 ओवर की गेंदबाज़ी कर सकेंगे। जबकि दो गेंदबाज़ों को 8-8 ओवर की गेंदबाज़ी करेंगे।
Toss news from Dharamsala 📰
South Africa win the toss and elect to bowl first 🏏#SAvNED 📝: https://t.co/T7rnUuIlaT pic.twitter.com/hPeO89sFW2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 17, 2023