सीएसके और एमआई की टीम (फोटो सोर्स- एक्स)
CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला 23 मार्च को होगा। वैसे ये दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक है। ऐसे में दोनों टीमों के पास फैंस की तादात भी काफी ज्यादा है। एक के पास धौनी का फैन बेस है तो दूसरे के पास अनुभवी खिलाड़ियों का बैकअप। पहले मैच में दोनों टीमें किसी भी कीमत पर इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। इसके लिए पहले से ही टीमें जमकर तैयारी भी कर रही हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच ही बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। हांलाकि अभी ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की कप्तानी नहीं करते हैं। इस साल चेन्नई के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। मुंबई के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में खेलेंगे। लेकिन इस साल के पहले मैच में वो नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव चेन्नई के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करेंगे।
अगर बात करें आईपीएल इतिहास में ज्यादा जीत की तो यहां पर मुंबई की टीम चेन्नई पर भारती पड़ते हुए दिखाई देती है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस लीग में कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 20 बार मुंबई तो 17 बार चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई की टीम के पास ये एडवांटेज होगा। जिसका टीम फायदा उठाना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, सीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकेल्टन, सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन और ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आर. अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलि, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना।