हार्दिक पांड्या, (सोर्स- X/@hardikpandya7)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टी ने हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर विश्व क्रिकेट में अपनी धाक कायम रखी है। इस दौरान भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से ही योगदान देकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने चैंपियन ट्रॉफी में 5.83 रन प्रति ओवर रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि बल्ले से अहम मौकों पर 99 रन का योगदान दिया। इससे पहले साल 2017 की चैंपियनशिप के दौरान हार्दिक भारतीय टीम में एक युवा खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे।
उस वक्त भी उन्होंने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। हांलाकि उस मुकाबले में भारतीय टीम 180 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी। साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।अब हार्दिक ने 2017 की हार से लेकर 2025 की जीत तक के सफर के बारे में बात की है।
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक हार्दिक ने कहा है कि, ” साल 2017 के बाद काम बाकि था। आप जानते हैं कि मैं तब काम पूरा नहीं कर पाया था और अब मुझे बहुत खुशी है। अब मैं कह सकता हूं कि मैं चैंपियन ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा हूं। ये अच्छा महसूस कराता है।”
इसके बाद हार्दिक ने कहा कि, “मुझे ऐसी जीत पसंद है जहां पर हर कोई आता है और अपना दिल लगाता है। ये जीत हिंदुस्तान के लिए थी। अब चैंपियन ट्रॉफी पूरी हो चुकी है। इसके बाद नया लक्ष्य 2026 का टी-20 विश्वकप जीतना है।”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम ने फाइलन में पहुंचने से पहले कुल 4 मुकाबले खेले थे और इन सभी मुकाबलों में टीम को एकतरफा जीत मिली। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड थी। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज कर चैंपियन ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया।