हार्दिक पांड्या ने कैमरामैन को गले लगाया (फोटो-सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Injures Cameraman: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इस टी20 सीरीज को 3-1 से जीत लिया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने महज 25 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
पांच छक्कों की इस पारी में एक छक्का मैदान पर कैमरामैन को जाकर लगा। जिसके बाद कैमरामैन को तेज दर्द हुआ और भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ के एक सदस्य ने उनका इलाज किया और उनके हाथ पर आइस पैक लगाया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने कैमरामैन से मुलाकात की। जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पांड्या की ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं उनका ऑफ-फील्ड जेस्चर भी वायरल हो गया।
– Hardik Pandya smashed the six
– Ball hit the hard to cameraman
– After the innings, Hardik instantly came to meet him
– Hardik hugged the cameraman Just look at the cameraman's reaction at the end; it's so priceless. This small gesture from cricketers can make someone's day… pic.twitter.com/stV156Og6K — Tejash (@Tejashyyyyy) December 19, 2025
अपनी पारी के बाद हार्दिक पांड्या ने खुद कैमरामैन से मिलकर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने पहले आइस पैक हटाकर उनका हाथ देखा, फिर से आइस पैक लगाया और गले लगाकर चले गए। कैमरामैन अपनी मुस्कान रोक नहीं पाया। पांड्या ने बाद में बताया कि वह पहले ही गेंद से छक्का मारने का वादा अपनी गर्लफ्रेंड से करके आए थे।
हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिखाए गए आत्मविश्वास का राज भी साझा किया। उन्होंने बताया कि क्रीज पर जाने से पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा से कह दिया था कि वह पहली ही गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करेंगे। हार्दिक ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा था कि मैं इसमें सफल हो जाऊंगा। उस समय की स्थिति मेरे खेल के अंदाज के बिल्कुल अनुकूल थी, इसलिए मैंने खुद पर भरोसा किया और यह रणनीति काम कर गई। इसे मैंने एक कैलकुलेटेड रिस्क लिया, जो मेरे पक्ष में गया।
यह भी पढ़ें: पहली गेंद, पहला छक्का…हार्दिक ने गर्लफ्रेंड से किए वादे को किया पूरा, पचासा के बाद दी फ्लाइंग किस
हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत छक्के के साथ की। इसके बाद तो उन्होने गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टी20 आई में 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। अर्धशतक पूरा करते ही हार्दिक पांड्या ने स्टैंड्स में बैठी माहिक शर्मा को फ्लइंग किस देकर सेलिब्रेट किया।