जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। भारत को आगामी एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 में पूल बी में पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है।
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप भारत के चेन्नई और मदुरै में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। पहली बार जूनियर वर्ल्ड कप में 24 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्यालय में किया गया था। यह जूनियर लेवल पर सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। क्योंकि इससे पहले जूनियर लेवल 24 टीमें भाग नहीं ली है। टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है।
Following the draw ceremony earlier today, we are glad to reveal the six Pools for the upcoming expanded FIH Hockey Men’s Junior World Cup Tamil Nadu 2025, which will feature 24 teams for the very first time!
Full story 👇@TheHockeyIndia
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) June 28, 2025
ड्रॉ समारोह में एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आर.के. श्रीवास्तव शामिल हुए। एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम 24 टीमों वाले पहले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह सभी देशों के युवाओं को, विशेषकर उभरते राष्ट्रों के खिलाड़ियों को सशक्त करने की हमारी रणनीति का एक अहम हिस्सा है।
नीरज चोपड़ा जैसा बनना आसान नहीं, फैंस ने मांगे 2000 तो दिलावाया VVIP पास और…
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने भी इस ऐतिहासिक क्षण पर कहा कि आज हॉकी जगत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रॉ कर रहे हैं। यह भारत के लिए गर्व का विषय है कि वह इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
गौरतलब है कि जर्मनी इस टूर्नामेंट का गत विजेता है, जिसने 2023 के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम किया था।