जहीर खान (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को खत्म होने के एक दिन बाद ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आने लगी। लखनऊ सुपर किंग्स के लिए यह 18वां सीजन अच्छा नहीं रहा। लखनऊ की टीम इस सीजन में 14 में से केवल 6 मैच ही जीतने में सफल रही और अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही। इस प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के एक भारतीय दिग्गज जहीर खान की छुट्टी हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान का कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन से पहले बढ़ाया नहीं जा रहा है। ऐसी खबर है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले मेंटर के तौर पर शामिल किए गए जहीर को केवल एक साल का अनुबंध दिया गया था और उस अनुबंध को बढ़ाया जाना था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान को एलएसजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करने के लिए लाया गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि दोनों के बीच सीजन के दौरान तालमेल कितना अच्छा रहा। टीम और प्रबंधन के अंदर कुछ नाखुशी की भावना देखी गई है। अभी जो चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि जहीर को लैंगर की तुलना में ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
टीम के मालिक संजीव गोयनका क्रिकेट और आईपीएल को लेकर बहुत जुनूनी माने जाते हैं। लेकिन पिछले दो सीजन में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे वे खुश नहीं हैं। जहीर पहले बतौर खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की है। माना जाता है कि उनका एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के साथ अच्छा तालमेल है।
भारतीय क्रिकेट को मिला नया कैप्टन कूल, तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाकर BCCI को दिया मैसेज
हालांकि पंत के खराब प्रदर्शन के लिए ज़हीर को दोष नहीं दिया जा सकता, लेकिन ज़हीर ने ही टीम की रणनीति और खेलने के तरीके को तय करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने और पंत ने इस सीजन में निडर क्रिकेट खेलने की बात की थी, लेकिन इसका वैसा नतीजा नहीं निकला, जैसा उम्मीद की गई थी। एलएसजी ने पिछले साल मेगा नीलामी में पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक ज़रूर बनाया, मगर दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।