युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच हुई लड़ाई (सोर्स- वीडियो)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला गया, जहां इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। ये फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, हालांकि मैच एक तरफा हो गया था, लेकिन इस मैच में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच जमकर बवाल हुआ।
फाइनल मैच में एक लम्हा ऐसा भी आया जब लगा कि इस मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमकर झगड़ा देखने मिलने वाला है। क्योंकि इस मुकाबले में जब युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीनो बेस्ट और उनके बीच जमकर बवाल हुआ। एक पल तो ये भी लगने लगा कि युवी टीनो के साथ हाथापाई ना करने लगे, क्योंकि दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आकर लड़ने लगे थे। जहां ये भी देखने मिला कि वह एक दूसरे को छू कर बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवी काफी गुस्से से टीनो से बात कर रहे हैं। ये घटना 13वें ओवर के बाद की है। इस लड़ाई को बढ़ता देख अंपायर, अंबाती रायडू और ब्रायन लारा बीच बचाव करने आए। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई ने सभी को 2007 में हुई युवी और एंड्रयू फ्लिटॉफ की याद दिला दी। जहां लड़ाई होने के बाज युवी ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे।
Lafda with Yuvraj vs Tino best ☠️ #IMLT20Final #YuvrajSingh #IMLT20
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) March 16, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मैच में अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए। इस पारी ने इंडिया मास्टर्स के लिए लक्ष्य को आसान बना दिया। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए। युवराज सिंह ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली और स्टुअर्ट बिन्नी ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स का प्रदर्शन शानदार रहा, टीम ने एक को छोड़कर सभी मैच जीते। उन्हें सिर्फ 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 94 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। फाइनल में टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता।